
काबुल:- अफगानिस्तान में फर्याब प्रांत के करमकुल जिले के पुलिस प्रमुख सफर मोहम्मद बिदार और 4 अन्य पुलिस कर्मियों की बुधवार सुबह सड़क किनारे हुए धमाके में मौत हो गई ।
फर्याब पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता अब्दुल करीम युरिश ने बताया कि पुलिस प्रमुख तालिबान हमले में घिरे सुरक्षाबलों की मदद करने जा रहे थे। अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। शांति स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच अफगानिस्तान में हिंसा हो रही है। फर्याब में हाल में तालिबानी घटना बहुत ज्यादा बढ़ गई है। पुलिस के अनुसार सोमवार को तालिबान ने कैसर जिले में हमला किया था। इसी कैसर जिले के एक मार्केट में मंगलवार को हुए कार बम धमाके में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
More Stories
ई-समाधान पोर्टल पर 81.15प्रतिशत शिकायतों का निष्पादन
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का धनबाद बनेगा गवाह
कोरोना वैक्सीनेशन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण