
वाशिंगटन:- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि उनके कार्यकाल में प्रशासनिक कार्य वैज्ञानिक तरीके से होंगे। श्री बिडेन ने शनिवार को कहा, मेरे प्रशासन में वैज्ञानिक तरीके से काम होंगे। मुझे उम्मीद है कि अक्षय ऊर्जा और कैंसर अनुसंधान में वैज्ञानिक प्रगति होगी ।” उन्होंने कोरोनो वायरस महामारी को लेकर चिंता भी जतायी। इससे पहले शुक्रवार को श्री बिडेन ने आनुवंशिकीविद एरिक लैंडर को व्हाइट हाउस कार्यालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति के निदेशक के तौर पर नामित किया है। उन्होंने वैज्ञानिक कार्य को लेकर श्री लैंडर की प्रशंसा भी की।
More Stories
एस जयशंकर बंगलादेश पहुंचे
इराक में सेना के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के चार आतंकवादी ढेर
जर्मनी में आठ मार्च से कोरोना संबंधी प्रतिबंधों में ढील : मर्केल