
किशनगंज:- बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के निमित मतदाताओ को भयमुक्त वातावरण में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु किशनगंज जिला अंतर्गत सेक्टर पदाधिकारियो की नियुक्ति कर दी गई है।
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र कोचाधामन 55 के लिए नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण रचना भवन में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार के द्वारा दी गई।
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा यह जानकारी दिया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पर पेयजल , शेड, रैंप,शौचालय, टेलीफोन तथा विद्युत की व्यवस्था से अवगत हो लें, तदनुसार प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी सेक्टर में जनरल मैपिंग सहित जोखिम मानचित्र तैयार करेंगे, संवेदनसील गांव/टोले/बस्ती तथा अन्य क्षत्रो में भयमुक्त और स्वच्छ वातावरण भी बनायेंगे ।
मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व माॅक पोल के द्वारा समस्याओं का समाधान कर मतदाताओं को प्रशिक्षित करते हुए जागरूक करें। आवश्यकता नुसार ईवीएम / वीवीपेट बदलने की कार्यवाई तथा क्षेत्र भ्रमण कर मतदान प्रकिया की निष्पक्षता का ध्यान रखेंगे।
साथ ही,मतदान की पूर्व संध्या पर मतदान सामग्रियों के साथ मतदान दल को पहुचने एवं अन्य मतदान संबंधी कार्यों को कराकर संतुष्टि उपरांत जिला नियंत्रण कक्ष के पास ओके प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
ससमय अन्य सूचना सभी पदाधिकारियों को प्राप्त होते रहेगा। कोविड -19से सम्बंधित प्रोटोकॉल चुनाव आयोग से प्राप्त होने पर उनका अक्षरशः अनुपालन कराना होगा।
सभी सेक्टर पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से चुनाव कार्य के निमित क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया गया है।
विदित हो कि अन्य तीन विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारी का प्रशिक्षण पूर्व में दिया जा चुका है।
संवाददाता सुबोध
More Stories
लखीसराय में अपराधी की गोली मारकर हत्या
जमुई में दो दुकान से तीन लाख की संपत्ति की चोरी
सुपौल में किशोर की गोली मारकर हत्या