चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने आलू और प्याज की जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है।
जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय में आलू और प्याज के थोक विक्रेताओं के गोदामों में प्रशासन ने छापामारी की और आवश्यकता से अधिक स्टॉक पाए जाने पर दो गोदामों को सील कर दिया। एसडीएम अभिजीत सिन्हा ने शहर में आलू के थोक व्यापरियों के गोदामों में औचक निरीक्षण करते हुए तंबाकू पट्टी और ग्वाला पट्टी स्थित दो गोदाम सील कर दिए। एसडीएम का कहना है कि जांच के दौरान दुकानदार से स्टॉक से संबंधित जानकारी मांगने पर संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। इसको लेकर गोदाम मालिक को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ थाने ले गयीं। इधर छापामारी की खबर सुनकर कई जमाखोर अपने प्रतिष्ठानों से फरार भी हो गए। प्रशासन का कहना है कि जमाखोरी की वजह से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है और इसके लिए जिम्मेदार जमाखोरों को पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
भाजपा नेता घड़ियाली आंसू न बहाये,सारी समस्याओं की जननी रघुवर सरकार-कांग्रेस
नेशनल प्रतिभावान सम्मान समारोह की मेजबानी अगले वर्ष झारखंड में हो-आलोक दूबे
रिम्स प्रशासन ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट जारी की