
वीडियो के बहाने पैसे के लिए करता था ब्लैकमेल
चतरा:- झारखंड के चतरा जिले में मयूरहंड थाना क्षेत्र के पंदनी पंचायत अंतर्गत सोनपुरा की एक महिला के साथ दुष्क्रम करने व अश्लील वीडियो बनाने का एक संगीन मामला प्रकाश में आया है। वहीं दूसरी ओर महिला का वीडियो बनाने वाले वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला ने थाना में आवेदन देकर फुलांग निवासी संदीप उर्फ गुड्डू रजक व अन्य लोगों के विरुद्ध दुष्क्रम करने व उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसा ठगी करने का आरोप लगाया था।
जिसपर त्वरीत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज कर तत्काल एक टीम गठित करते हुए चैपारण थाने के सहयोग से पवई स्थित सिंहलोक लाईन होटल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
More Stories
आटीआई हज़ारीबाग़ में नामांकन के लिए साक्षात्कार 28 एवं 29 जनवरी से
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वृद्ध महिला का 10 मिनट में वृद्धा पेंशन स्वीकृत किया
एक व्यक्ति भी चाहे तो बदलाव कर सकता है-उपायुक्त