
लातेहार:- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड में पदस्थापित बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका लीला कुमारी को बुधवार को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पर्यवेक्षिका एक आंगनबाड़ी सेविका से मानदेय दिलवाने के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत ले रही थी। जानकारी के अनुसार महिला पर्यवेक्षिका ने एक सेविका से मानदेय भुगतान के लिए 20000 रिश्वत की मांग की थी। आंगनबाड़ी सेविका ने पहले दो क़िस्त में पांच- पाच हजार रुपए की भुगतान कर चुकी थी। उसके बाद पुनः 10000 और मांगने पर ही मानदेय भुगतान करने की बात कही गई । इसकी शिकायत आंगनबाड़ी सेविका के पति ने पलामू एसीबी से की। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने आरोपों को सही पाया गया। उसके बाद एक टीम गठित कर बुधवार को बाल विकास कार्यालय में एसीबी की टीम पहुंची और सेविका को 10000 देकर पर्यवेक्षिका के पास भेजा। पर्यवेक्षिका ने जैसे ही पैसे लिए वैसे ही निगरानी की टीम वहां पहुंची और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम गिरफ्तार करने के बाद पर्यवेक्षिका लीला कुमारी को अपने साथ लेकर पलामू चली गई।
More Stories
लखीसराय में ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
हथियार के साथ चार गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लाकर विश्व में भारत का मान – सम्मान को बढ़ायाः रजनीश पांडेय