
मेदिनीनगर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को शैक्षिक समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने छात्रहित में ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मांगों में चांसलर पोर्टल द्वारा नामांकन प्रक्रिया में छात्रों को हो रही परेशानियों को अविलंब दूर किया जाने, सभी महाविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले सभी कोर्स की जानकारी अविलंब विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाने, सभी महाविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले विषयों का सब्जेक्ट कांबिनेशन को अविलंब चांसलर पोर्टल पर अपडेट किया जाने, विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन चल रहे सभी क्लास का रूटीन यूनिवर्सिटी के वेबसाइट के माध्यम से अभिलंब अपलोड किया जाने शामिल हैं। परिषद के सदस्यों ने कहा कि सभी मांगों पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र हित में अभाविप चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे, जिला संयोजक राजकिशोर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद पांडेय उपस्थित थे।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त