संगठन ने देशभर के पत्रकारों को सुरक्षा देने के दृष्टिकोण से पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की भी मांग की
गिरिडीह:- एबीपीएसएस झारखंड प्रदेश कमिटी ने मुंबई में रिपब्लिक टीवी के सम्पादक अर्णव गोस्वामी के गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। साथ ही इसमें शामिल दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा अर्णव गोस्वामी को तुरंत रिहा करने की मांग की है,साथ ही संगठन ने सभी पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टिकोण से देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। संगठन ने इस घटना को लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश तिवारी ने प्रेस को बयान जारी कर कहा कि यह महाराष्ट्र की उद्धव सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी की शह पर बदले की कार्रवाई है। एक पत्रकार के ऊपर इस तरह की घृणित कार्रवाई की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश प्रवक्ता श्री तिवारी ने कहा की कायरता के साथ-साथ स्वच्छ पत्रकारिता की आशा करना बेमानी ही होगी। उन्होंने प्रेस पर हुए हमले के साथ ही साथ इसके पूर्व देश में पत्रकारों तथा संपादकों पर किए जा रहे हमले को राजनीति से प्रेरित बताया,तथा कहा कि यह एक अच्छा संकेत नहीं है।ऐसी विषम परिस्थिति में देश भर के पत्रकारों की एकजुटता को उन्होंने आवश्यक बताया है।उन्होंने सच्चाई और ईमानदारी की बात करने वालों को आगे आने का आह्वान किया।कहा कि आज पत्रकार अपनी मुखरता और कर्तव्यपरायणता की क़ीमत चुका रहे हैं। किसी भी सूरत में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन ने इसे प्रजातंत्र के प्रहरी पर हमला करार दिया है। अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी की निंदा करने वालों में अशोक कुमार यादव, बासु बिहारी महतो,राजेश मेहता,दीपक राज आदि शामिल थे।
More Stories
झारखंड में 78 नये कोरोना संक्रमित मिले, 177 डिस्चार्ज
विकास भारतीय कार्यालय में नेताजी को दी गयी श्रद्धांजलि
आजसू पार्टी का बागमुंडी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज