कोडरमा:- झुमरीतिलैया व चंदवारा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित एसबीआई के एक ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट व संचालक के साथ मारपीट की घटना हुई है। सीएसपी संचालक मुन्ना कुमार से करीब एक लाख व एक ग्राहक से 10,000 की लूट अपराधियों ने कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महतो आहार से चौपारण पथ पर आरगारो गाँव के समीप दिलावर चौक स्थित स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में 3 युवकों ने चाकू व पिस्टल का भय दिखाकर स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मारपीट कर रुपये लेकर फरार हो गए। बताया गया है कि महतो आहार से चौपारण पथ तिलैया थाना व चंदवारा थाना के सीमा क्षेत्र अंतर्गत आरगारो गाँव के समीप दिलावर चौक स्थित स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में सोमवार को दिनदहाड़े लगभग 12 बजे 3 युवकों ने चाकू व पिस्टल का भय दिखाकर स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मारपीट कर रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के चश्मदीद गवाह आरगारो निवासी व कपड़ा व्यवसायी प्रयाग यादव ने बताया कि एक पल्सर पर 2 युवक व एक स्पलेंडर से एक युवक उतरकर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मुन्ना कुमार को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट करने का प्रयास कर रहे थे। मुन्ना कुमार द्वारा विरोध करने पर चाकू व अन्य लोहे के औजार से उसके सिर पर वार कर दिया। वार होते ही मुना कुमार जमीन पर गिर गए। प्रयाग यादव ने बताया की इसका जब विरोध हमने किया तब उनके ऊपर पिस्टल तान दिया। जान बचाकर भागने का प्रयास किया और कुछ दूर जा कर टेलीफोन से अन्य लोग को सूचना दिया। इस दौरान उक्त अपराधी फरार हो गए। लोगो ने बताया कि अपराधी की संख्या 3 थी। घटना कि सूचना पा कर मौके पर पहुँचे तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह,चंदवारा थाना के एस आई रामिन्द्र सिंह दल बल के साथ पहुँच घटना की जानकारी ली। इससे पूर्व संचालक को प्राथमिक उपचार ले लिए निजी क्लीनिक ले गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
More Stories
झारखंड में 78 नये कोरोना संक्रमित मिले, 177 डिस्चार्ज
विकास भारतीय कार्यालय में नेताजी को दी गयी श्रद्धांजलि
आजसू पार्टी का बागमुंडी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज