20 से अधिक वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
धनबाद:- 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार के निर्देश पर लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आज सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक और श्रमिक चौक पर जिला परिवहन एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया।
अभियान में लापरवाही से वाहन चला रहे लगभग 20 से ज्यादा लोगों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई एवं ड्राइविंग लाइसेंस ज़ब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस संयुक्त रूप से पूरे जिले में लगातार सघन वाहन जाँच अभियान को जारी रखेगा।
अभियान में सड़क सुरक्षा डीपीआइयू टीम एवं यातायात पुलिस के पदाधिकारी एएसआइ अशोक यादव, एएसआइ सहदेव मंडल, एएसआइ राजनाथ भगत, अजय मंडल व अन्य लोग शामिल थे।
More Stories
खुशखबरीः कल से खुलेगा पर्यटन स्थल एक्वा वर्ल्ड, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
सारण में ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की पहचान में जुटी पुलिस
रांची विवि का 34वां दीक्षांत समारोह, ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे डिग्री होल्डर