
चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल से आज उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में देश की प्रतिष्ठित सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य-जिले का नाम रोशन करने वाले अभिनव कुमार ने मुलाकात की। उपायुक्त ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कुमार के संग उपस्थित उनके पिता राजकुमार गुप्ता को भी उनके पुत्र के प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा दिए गए सहयोग एवं समर्थन के लिए उनकी सराहना करते हुए उन्हें भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
ज्ञातव्य है कि पूरे देश भर में आयोजित होने वाले इस सिविल सर्विस परीक्षा में जिले के मुख्यालय शहर चाईबासा के बड़ी बाजार निवासी राजकुमार गुप्ता के पुत्र अभिनव कुमार ने इस वर्ष पूरे देश में 472 रैंक प्राप्त किया है।
More Stories
ई-रिक्शा की टक्कर में दो की मौत
टॉक टू डीसी कार्यक्रम से जुड़कर अपने सुझावों व समस्याओं को रखें उपायुक्त के समक्ष
रॉयल्टी, जमीन लीज और जीएसटी केंद्र सरकार का पैसा नहीं, झारखंड का हक है-आरपीएन सिंह