
छपरा:- बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी तथा उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए मशरक थाना क्षेत्र के तख्त टोला गांव निवासी ब्रजनंदन शर्मा की पुत्री संध्या कुमारी अपने भाई इंद्रजीत ठाकुर (25) के साथ मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र मढ़ौरा आ रही थी। इसी दौरान गलिमापुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में इंद्रजीत ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं इस घटना में उसकी बहन संध्या कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। घायल की चिकित्सा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में करायी जा रही है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
भाजपा कार्य समिति की बैठक में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का लिया गया संकल्प
भाजपा का मानना है पहले संगठन फिर सरकार
राजग सरकार में बिहार में संगठित अपराध का दौर समाप्त : भूपेंद्र