
पटना:- बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर मकर संक्रान्ति की पूजा कर लौट रहे मां और 4 साल के बेटे को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। वहीं मां बेटे की एक साथ हुई इस दर्दनाक मौत से मृतका के परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार, घटना राजधानी पटना की है, जहां पर मकर संक्रांति के मौके पर गुड़िया देवी अपने देवर अर्जुन कुमार और 4 वर्षीय पुत्र हनी कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर करौटा स्थित जगदंबा मंदिर से पूजा-अर्चना कर वापस पटना लौट रही थी। इस दौरान खुसरूपुर के लोदीपुर के समीप फोरलेन पर पीछे से आती एक बेलगाम ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही गुड़िया देवी और उसके पुत्र की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायल अर्जुन कुमार का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
More Stories
अधिप्राप्ति का कार्य सभी पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद तथा मिललर को उपलब्ध
विधानसभा में तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला
सांसद विवेक ठाकुर ने डीएम से मिल की नवादा के विकास व बुनकरों के उत्थान की चर्चा