
छपरा:- बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी टुनटुन मांझी ने शनिवार को मकेर थाना में इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी बहन उर्मिला की शादी वर्ष 2003 में अंजनी गांव निवासी राजवल्लभ मांझी के साथ हुयी थी।
राजवल्लभ मांझी अक्सर शराब पीकर उसकी बहन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देता था। शुक्रवार की रात राजवल्लभ मांझी शराब पीने के लिए उर्मिला के साथ पैसे की मांग करने लगा। पैसे नहीं मिलने पर उसने उर्मिला की हत्या गला दबाकर कर दी, जिसके बाद वह फरार हो गया है। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को राजवल्लभ मांझी के पड़ोसियों ने टुनटुन मांझी की बहन के शव का घर पर होने की सूचना दी। टुनटुन मांझी जब वहां पहुंचा तो राजवल्लभ मांझी के घर के सभी सदस्य फरार मिले हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
More Stories
राजधानी पटना में इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या दरभंगा-मधुबनी के बड़े नेताओं ने कराई !
भागलपुरः अपराधियों ने व्यवसायी के घर बोला धावा, बंधक बनाकर लूटी 25 लाख की संपत्ति
दामोदरपुर गांव में बछराजा नदी में जलस्तर बढ़ते ही डायवर्सन टूटा, आवागमन ठप