
गोड्डा:- उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं एसपी गोड्डा वाईएस रमेश के निर्देशानुसार बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोड्डा, एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा,थाना प्रभारी गोड्डा (नगर थाना) ने सधन जांच अभियान चलाया। जांच अभियान में बिना मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं करनेवाले दुकानों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए सील किया गया। ऐसे लोग जो शारीरिक दूरी के नॉर्म्स का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जा रही है। ही साथ जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं उनके विरुद्ध पेनाल्टी (अर्थदंड) की जा रही है।
More Stories
भू माफियाओं द्वारा तालाब/जलासय को नष्ट कर अवैध रूप से जमीन बेची जा रही है
पंचायत चुनाव शीघ्र कराने के लिए हाईकोर्ट में दायर हुआ PIL
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ठंड बाद झारखंड लाैटेंगे,चेन्नई में पति से मिल पत्नी ने किया दावा