
लोहरदगा:- लोहरदगा के पावरगंज स्थित संजय गांधी पथ बुजुर्ग निवासी सुभाष चंद्र डे से एक युवक ने एटीएम से पैसे निकालने के क्रम में 35हजार रुपये की ठगी कर ली।
बताया गया है कि सुभाष चंद्र डे कल शनिवार अपने एटीएम कार्ड से पावरगंज चौक स्थित एसबीआई एटीएम से रुपये निकालने गए । 5000 निकालने के पश्चात पीछे खड़ा युवक आया और कहा अंकल जी हमे जल्दी है। कहते हुए एटीएम मशीन से एक एटीएम कार्ड निकाल कर दिया और उनका एटीएम कार्ड जेब में रख लिया। बुजुर्ग ने इस धोखेबाजी पर ध्यान नहीं दिया और वे एक दूसरे कार्ड को लेकर वापस घर आ गये। रात में 11ः00 बजे, फिर पुनः 12ः00 बजे तीन बार में 35000 निकासी की गई। उसके पश्चात सवेरे उठकर इन्होंने देखा कि 35000 रुपैया निकासी का मैसेज इनके मोबाइल पर आया हुआ है। उसके बाद उन्होंने टोल फ्री नंबर में कंप्लेन करते हुए अपने कार्ड को ब्लॉक करा दिया। रविवार के कारण बैंक बंद है, बुजुर्ग की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
More Stories
अर्जुन मुंडा निर्माणाधीन बिरसा मुंडा म्यूजियम का करेंगे निरीक्षण
उड़ीसा से दिल्ली के लिए निकले किसान जत्थे को कृषिमंत्री ने किया रवाना
विधिक सेवाएं-सह-सशक्तिकरण शिविर की तैयारियों लेकर न्यायमूर्ति एचसी सी मिश्रा लिया जायजा