
साहिबगंज:- भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव और लॉकडाउन के बीच सड़क निर्माण कार्य के दौरान हादसे में मरने वाले मजदूर को भी शहीद-सा सम्मान मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लद्दाख में सड़क निर्माण के दौरान विस्फोट में मरने वाले साहिबगंज के शिव ठाकुर सोरेन का शव हवाई जहाज से पटना तक लाया गया। इसके बाद एंबुलेंस से शव को लखीजोल गांव स्थित घर के दरवाजे तक शव को पहुंचाया गया। इतना ही नहीं जिला प्रशासन के अधिकारी भी लखीजोल पहुंचे। मृत शिव के परिजनों को सांत्वना दी। प्रशासनिक सहयोग की बात की। ऐसा पहली बार हो रहा है। इससे पहले भी मजदूरों की मौत होती रही है। लेकिन पहली बार दुख की घड़ी में परिवार के साथ प्रशासन खड़ा दिख रहा है।
शिव ठाकुर सोरेन भारत-चीन सीमा के नजदीक लद्दाख में सड़क निर्माण कार्य में लगा था। वह भारत सीमा सड़क संगठन के बुलावे पर लॉकडाउन के बाद काम करने गया था। कार्य के दौरान गुरुवार को विस्फोट में शिव ठाकुर की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद भारत सीमा सड़क संगठन की तरफ से शव को भेजने की व्यवस्था की गई।
More Stories
उपायुक्त की अध्यक्षता में जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में एरोड्राम कमिटी की बैठक
अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 8 दुकानों को हटाया गया
बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने के लिए राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन