
चाईबासा:- डांगुवापोसी – बांसपानी के देवझर में मालगाड़ी की एमटी एन बॉक्स की एक बॉगी बेपटरी हो गई। घटना शुक्रवार सुबक करीब साढ़े छ : बजे की है। घटना की देवझर के जिंदल साइडिंग क्षेत्र के दो नम्बर लाईन पर हुई। घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को मिलते ही डांगुवापोसी से रिलिफ ट्रेन भेज कर बेपटरी बॉगी को पटरी पर लाने का काम किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने महिला विधायकों को शुभकामनाएं दी
बीमारी से पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह
शहीद जवान को मुआवजा देने का आग्रह