किशनगंज 22 फरवरी:- उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर सोमवार को भूसा से भरा पिकअप वैन में छुपी 90 पेटी विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
मामले में उत्पाद विभाग के अधीक्षक सत्तार अंसारी ने कहा कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक पर पूर्वाह्न महिन्द्रा पिकअप वैन संख्या बी आर 11एल 8971 की छापामारी में 90 पेटी ( कुल शराब की मात्रा 810 लीटर) विदेशी शराब जब्त किया गया एवं 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है तथा वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पहले तो विभाग की पुलिस को लगा कि भूसा भरा वाहन है किन्तु भुसे में छिपा कार्टून की झलक से शक हकीकत में बदल गया। गिरफ्तार लोगों में किशनदेव ऋषि पिता विष्णुदेव ऋषि सा-कुशहा,थाना सिमराहा एवं
उपेन्द्र मंडल पिता झमेली मंडल सा,हिगना थाना रानीगंज, अररिया जिला के निवासी के रूप में पहचान हुई है। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि पश्चिम बंगाल के उतर दिनाजपुर जिले के पांजीपारा से अररिया शराब पहुँचाने जा रहा था।
संवाददाता सुबोध
More Stories
गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन यात्री घायल
मजदूरी के नाम पर आंध्रप्रदेश ले जाकर की युवक की हत्या, दो नामजद अभियुक्त
कटिहार मास्टर प्लान में शहरीकरण सीमांकन का जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध