
रामगढ:- चतरा जिले के टंडवा पुलिस की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर इलाके से 18 जनवरी को अगवा हुए 9 साल के बच्चे को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस इस केस में गिरफ्तार 24 साल के स्थानीय युवक से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है । पूरे घटनाक्रम के दौरान चतरा से अगवा बच्चे के मां छिन्नमस्तिके राजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र से बरामदगी ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। शक तो ये भी है कि बच्चे का अपहरण नरबली के लिए किया गया था। हालांकि पूरे मामले पर छानबीन कर रही रजरप्पा पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन इस तरह के तमाम पहलूओं को ध्यान में रख कर छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में पता चला है कि वो बच्चे के घर पिछले 5 साल से काम कर रहा था। पैसे न मिलने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। जबकि बच्चे के पिता के मुताबिक आरोपी उनके यहां काम करता ही नहीं था।
More Stories
विनियोग विधेयक पारित होने से पहले अनुदान की मांगो पर सहमति जरुरी -सूर्यकांत शुक्ला
कश्मीर की तर्ज पर चतरा में स्ट्रॉबेरी की खेती से किसान ने बदली तकदीर, आत्मनिर्भरता की बने मिसाल
महिला दिवस पर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर लाठीचार्ज, छह घायल