
धनबाद:- धनबाद जिले के क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, सदर अस्पताल, बीसीसीएल अस्पताल भूली तथा एसएसएलएनटी अस्पताल से कोरोना को हराकर 71 व्यक्ति स्वस्थ हुए। सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि रविवार को जिले के चार अस्पताल से कोरोना को हराकर 71 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इसमें क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 42, सदर अस्पताल से 20, बीसीसीएल अस्पताल भूली से 8 तथा एसएसएलएनटी अस्पताल से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया।
डिस्चार्ज किए गए सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।
उपायुक्त ने लोगों से इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने। शारीरिक दूरी का पालन करे। नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करे। उपायुक्त ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को मेडिकल आवश्यकताओं को छोड़ कर, घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की है।
More Stories
ई-समाधान पोर्टल पर 81.15प्रतिशत शिकायतों का निष्पादन
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का धनबाद बनेगा गवाह
कोरोना वैक्सीनेशन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण