75 तक का टेबल याद किया और 11 मिनट 6 सेंकेंड में रिवर्स टेबल सुनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया
रांची:- कहा गया है होनहार बिरवान के होत चिकने पात। अपनी बौद्धिक क्षमता के बल पर 7 साल के विराट माकन ने इस कथन को सिद्ध किया है और टैलेंट के बल पर देश में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है।
7 साल की उम्र के बच्चों को बमुश्किल दस तक का पहाड़ा यानी टेबल याद हो सकता है लेकिन रांची के 7 वर्षीय विराट माकन ने 75 तक का टेबल याद किया है और 11 मिनट 6 सेकंड में दो से 75 तक का रिवर्स टेबल सुना कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
छोटी सी उम्र में विराट ने इस टैलेंट को अपने पिता गगन माकन से सीखा है। गगन माकन पेशे से शिक्षक है। वे बताते हैं कि उनकी चाहत है कि विराट मकान का नाम अब एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो। पिता की चाहत है कि बेटे की उपलब्धियों का यह सिलसिला गिनीज़ बुक तक आगे बढ़े।
विराट की मां शिल्पी माकन की माने तो कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन की चुनौतियों को इन्होंने अवसर के रूप में तब्दील कर दिया। बच्चे के स्कूल और मां पिता के कोचिंग बंद होने के कारण इन्होंने अपना सारा समय बच्चों पर दिया और इस उपलब्धि के योग्य बनाया।
विराट और विराज जुड़वा भाई हैं। दोनों ही पढ़ने और खेलकूद में काफी आगे हैं। बड़े होकर यह दोनों भाई आईपीएस ऑफिसर और क्रिकेटर बनना चाहते हैं।
More Stories
कोरोना के 74 नए मामलों की पुष्टि
कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने की बैठक, पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति का निर्देश
खूंटी में अपराधियों ने की युवक की हत्या