
किशनगंज:- बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज के रास्ते शराब माफिया की तस्करी के धंधे को यहां सीमा पर चौकस उत्पाद विभाग पुलिस लगातार नेस्तनाबूद करने में जुटा है।
मंगलवार को सुबह उत्पाद विभाग पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के डालकोला से फारबिसगंज की ओर जा रही सब्जी से भरे बोरियों के नीचे छिपा कर रखे गये विदेशी शराब की 69 कार्टून टाटा मेजिक सहित किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के भेड़ियाडांगी में जब्त किया गया।जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने दी ।उन्होंने कहा कि 69 कार्टून शराब की कुल मात्रा 624.750 लीटर है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कुंदन कुमार यादव पुर्णियां जिला मरंगा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप हुई है। विभागीय पुलिस तहकीकात कर रही है।
संवाददाता सुबोध
More Stories
तेजस्वी की घोषणा- कृषि कानून के खिलाफ 24 जनवरी से हफ्ते भर का आंदोलन करेगा महागठबंधन
अब बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी निजात, पटना सहित इन 3 शहरों में फरवरी से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
घर में घुसकर छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या, 4 साल की भतीजी के साथ घर पर थी अकेली