
बोकारो:- बोकारो जिला में आज कोविड-19 के 62 नए केस की पुष्टि हुई है एवं 248 निगेटिव प्राप्त हुए है। इधर, बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड एवं जिला कोविड केयर सेंटर से 25 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे। लौटने वाले व्यक्ति पूरी तरह से जिला प्रशासन के कार्यो से खुश दिख रहे है। उन सभी को स्वस्थ्य विभाग के टीम ने हौसला बढ़ाया तथा प्रमाण पत्र देकर उन्हें उनके घरों की ओर रवाना किया गया तथा उन्हें 14 दिनों तक एसओपी के तहत सभी को अपने-अपने घरों में होम कोरोंटाइन में रहने को कहा।
More Stories
बूथ और स्थानीय पंचायत समिति को करें प्रशिक्षित, योग्य कार्यकर्ताओं को दे जिम्मेवारी:धर्मपाल सिंह
रांची की रोशनी – सोलर लैंप सेल में दिखा लोगों का उत्साह
झारखंड में कांग्रेस-झामुमो का अघोषित आपातकाल:दीपक प्रकाश