
रांची:- कैंसर रोगियों की मदद के लिए पैसे जुटाने के लिए राउंड टेबल इंडिया के लेडीज सर्कल इंडिया के तत्वावधान में पिगी बैंक फंडरेजर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत राजधानी के लगभग 60 बच्चों ने अपने पॉकेट मनी को पिगी बैंक में जमा कर लेडीज सर्कल इंडिया को सौंपा। लेडीज सर्कल रांची की खुशबू राजगढ़िया ने बताया कि इस फंड रेजिंग से जुटाये गये पैसों से कैंसर रोगियों की मदद की जाएगी।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त