
चतरा:- चतरा जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की चतरा शाखा द्वारा आयोजित एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में तकरीबन 50 लोगों द्वारा 50 यूनिट रक्तदान किया गया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी चतरा के सचिव राजकुमार अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भी रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से शिविर लगाकर ब्लड कलेक्शन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के उपचार में बच्चों को निशुल्क सेवा प्रदान करते हुए ब्लड मुहैया कराई जाएगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि ऐसे भी शारीरिक दृष्टिकोण अथवा सेहतमंद रहने के ख्याल से सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर रक्तदान करने वाले युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। वहीं रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस के लैब टेक्नीशियन इम्तियाज अहमद तथा सहायक सुनीता कुमारी काफी एक्टिव नजर आए।
More Stories
खुशखबरीः कल से खुलेगा पर्यटन स्थल एक्वा वर्ल्ड, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
सारण में ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की पहचान में जुटी पुलिस
रांची विवि का 34वां दीक्षांत समारोह, ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे डिग्री होल्डर