
देवरिया:- प्रयागराज में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुये 50 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1100 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने रविवार को बताया कि जिले की पुलिस को कच्ची शराब के निष्कर्षण,बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के ईंट भट्ठों,देवाराम क्षेत्रों और सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर मौके से 1100 सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर करीब 1500 सौं कुन्तल लहन तथा तीन शराब बनाने की भठ्ठियों को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया है। उन्होने बताया कि अवैध शराब बनाने के आरोप में जिले के विभिन्न थानों पर आबकारी अधिनियम के 47 मुकदमों को दर्ज कर 50 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
मायावती ने वेब सीरीज तांडव के आपत्तिजनक दृश्य को हटाने की मांग की
आजमगढ़ में 17 क्यूनटल गांजा बरामद
भारतीय बास्केटबॉल कप्तान का टीम में ”नेचुरलाइज्ड” खिलाड़ी शामिल करने के पक्ष में