सदर अस्पताल रांची में एस एन सी यू 12 बेडेड से बढ़कर हुआ 16 बेडेड
रांची:- रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सदर अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केअर यूनिट में चार नए बेबी वार्मर बेड का उद्घाटन किया।
यह बेबी वार्मर बेड सीएमपीडीआई ने जिला प्रशासन रांची को सी एस आर के तहत सौंपा है। सदर अस्पताल में अब तक स्पेशल न्यू बोर्न केअर यूनिट में 12 बेबी वार्मर बेड थे। चार नए बेड के साथ अब कुल 16 बेबी वार्मर बेड कार्यरत हो गए हैं जिससे नवजात शिशुओं के पर्याप्त देखभाल में सुविधा होगी।
उपायुक्त छवि रंजन ने उद्घाटन के दौरान कहा कि सदर अस्पताल का एस एन सी यू ज्यादा सुदृढ़ हुआ है। कई नवजात शिशुओं को जन्म के समय विशेष देखभाल की जरूरत होती है। उस स्थिति में यह बेबी वार्मर बेड बेहद कारगर साबित होता है।
उपायुक्त ने सीएमपीडीआई को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ बनाने में सहायक होगा। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
More Stories
जमुई पुलिस ने अवैध शराब की कई भट्ठियों को किया ध्वस्त, 4 तस्कर गिरफ्तार
पलामू में रिमांड होम से बच्चा फरार
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कोरोना से उपजे हालात पर चर्चा