
बोकारो:- बोकारो जिला में कोविड 19 के आज 29 नए मामले की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में चंदनकियारी , तेनुघाट, भोलूबांध, बेरमो, जरीडीह, पुराना बीडीओ ऑफिस राजा नगर धोरी बाजार, बोकारो थर्मल, बेरमो, व सेक्टर के रहने वाले है।
जिला कोविड केयर सेंटर से 8 तथा अन्य जिलों एवं जगहों से 51 कुल 59 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए जहाँ वे 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे। बोकारो जिला में अब कुल सक्रिय मामले 185 बच गए हैं।सैंपलिंग में आज रैपिड एंटीजन किट से 49 एवं जतनम दंज से 03 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
More Stories
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका
बोकारो में पहले 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका दिया गया- उपायुक्त