
पटना:- बिहार में सोमवार को 2525 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06, 618 हो गयी। राज्य के छह जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 304 नए संक्रमित मिले। जबकि बेगूसराय में 131, पूर्वी चंपारण में 137, मधुबनी में 203, मुजफ्फरपुर में 143 और पूर्णिया में 129 नए संक्रमित मिले। अररिया में 41, अरवल में16, औरंगाबाद में 60, बाँका में 19, भागलपुर में 78, भोजपुर में 38, बक्सर में 67, दरभंगा में 57, गया में 40, गोपालगंज में 68,जमुई में 25, जहानाबाद में 54, कैमूर में 22, कटिहार में 98, खगड़िया में 23, किशनगंज में 37, लखीसराय में 29, मधेपुरा में 38, मुंगेर में 33, नालंदा में 91, नवादा में 9, रोहतास में 46, सहरसा में 87, समस्तीपुर में 30, सारण में 66, शेखपुरा में 28, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 80, सीवान में 68, सुपौल में 36, वैशाली में 30 और पश्चिमी चंपारण में 52 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
बिहार में कोरोना के पहले मरीज की पहचान 22 मार्च को हुई थी और उस दिन से अबतक 147 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गयी। 15 अगस्त को कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख एक हजार 906 हो गई तो 16 अगस्त को यह बढ़कर एक लाख 04 हजार 93 हो गई। 15 अगस्त को संक्रमण की दर 3.1 फीसदी हो गई। इन दिनों जांच की संख्या में बढ़ोतरी हुई और कुल संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई। हालांकि संक्रमण की दर में उतार-चढ़ाव होते रहे।
More Stories
भोजपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब और गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
सुरक्षित प्रसव के लिए ठंड के मौसम में सावधान रहें गर्भवती महिलाएं, खानपान का रखें विशेष ख्याल
दीपावली में मिट्टी के दीये की रोशनी से ही घर होता है रोशन