
राँची:- झारखंड में कोरोना संक्रमित नये मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 232 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5342 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार रात दस बजे जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार राजधानी रांची में आज भी सबसे अधिक 61 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई। इसके साथ ही गिरिडीह में 23, देवघर में 18, चतरा में 17, लातेहार में 16, धनबाद में 14, पूर्वी सिंहभूम में 10, कोडरमा में 11, रामगढ़, बोकारो तथा गुमला में नौ-नौ, साहेबगंज में छह, गढ़वा में पांच, दुमका, पाकुड़, पलामू तथा हजारीबाग तथा प. सिंहभूम में तीन-तीन, गोडडा तथा जामताड़ा, सिमडेगा, लोहरदगा में दो-दो, खूंटी तथा सरायकेला में एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं।
दूसरी तरफ रांची में 20, कोडरमा में पांच, सरायकेला में चार, रामगढ़ में तीन, जामताड़ा तथा साहिबगंज में एक-एक समेत आज राज्य में कुल 34 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
More Stories
उपायुक्त की अध्यक्षता में जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में एरोड्राम कमिटी की बैठक
अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 8 दुकानों को हटाया गया
बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने के लिए राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन