राजकोट:- गुजरात में राजकोट शहर के डीसीबी क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों से चार महिलाओं सहित 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर श्याम किरण पार्क सोसायटी शेरी- 3 आजी डैम चार रास्ता के निकट एक मकान पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां जुआ खेल रही चार महिलाओं सहित 10 लोगों पकड़ लिया गया। इसके अलावा दिवानपरा मेन रोड़ पर शेरी-4 के निकट खुली जगह पर जुआ खेल रहे 13 लोगों को पकड़ लिया गया। उनसे क्रमश: 87,020 रुपये और 31,740 रुपये जब्त कर लिए गए।
पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया और कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।