रांची:- राजधनी के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में आज एक बार फिर 23 जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मानकर व सात फेरे लेकर विवाह के पवित्र बंधन में बंधे गये। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रष्ट और समन्वय मंच विश्व हिंदू परिष्द झारखंड प्रदेश की ओर से किये गये।
सभी कार्यक्रम ट्रष्ट के संस्थापक श्रीश्री सदानंद जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुए। इस मौके पर वर-वधू को श्री सदानंद जी महाराज ने आशीर्वाद दिया। विवाह की सभी रस्में आचार्य शंकरलाल शास्त्री, गौरव शास्त्री द्वारा पूरे किये गये। सैकड़ो परिजन बने इस मंगल वेला के गवाह सामूहिक विवाह के मौके पर वर-वधू पक्ष के सैकड़ो परिजन इस मंगल वेला के गवाह बने। जहां पर वर-वधू की जयमाला के बाद विवाह की रस्में पूरी हुई। इस मौके पर ट्रष्ट की महिलाएं भी उपस्थित होकर वर-वधू को उपहार भेंटकर आशीर्वाद दिया।
इसके अलावा ट्रष्ट की ओर से उपहार भी दिये गये। परिजनों के लिए थी नाश्ते और भोजन की व्यवस्था विवाह के मौके पर वर-वधू के ओर से आये परिजनों के लिए नाश्ते और भोजन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनानें मे संस्था के संरक्षक बसंत गौतम, अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजु अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, शिव भगवान अग्रवाल, पुरणमल सर्राफ, सज्जन पाड़िया, प्रमोद सारस्वत, ओम प्रकाश सरावगी, जय प्रकाश मित्तल, बिजय जालान, नंद किशोर चौधरी, चिरंजीलाल खंडेलवाल, सुरेश चौधरी, विष्णु सोनी, अमित पोद्दार, अशोक लाठ, सुनील पोद्दार, एवं एवं महिला समिति की विद्या देवी अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, बिमला जालान, शोभा जालान, कविता गड़ोदिया, ललिता पोद्दार, चंदा देवी अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, सुमन चौधरी, कविता चौधरी समेत काफी संख्या में शिष्य मौजूद थे।
More Stories
बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना संक्रमण, मिले रिकॉर्ड 4157 पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ी मनिकपुरी पनिका समाज के चैन दास का निधन,शोक
चार लड़कियां मानव तस्करों के चंगुल से बची