
राँची:- रांची के रातू थाना क्षेत्र के रातू चटटी डेली मार्केट निवासी श्यामलाल साहु का पूत्र विशाल साहु 20वर्ष ने बुधवार रात आठ बजे के करीब फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के वक्त घर के सभी लोग घर में ही मौजूद थे।घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार श्यामलाल साहु का आटा चक्की की दुकान है।विशाल घर के दुकान में ही काम करता था। रात 7ः30 बजे के करीब विशाल दुकान में काम करने के बाद अपने कमरे में उपर गया। थोडी ही देर में विशाल की मां भी उपर गई तो पाया कि विशाल फांसी लगाकर पंखा से लटका हुआ है।मां ने जब शोर मचाया तो पिता व भाई दौडे उपर कमरे की ओर गए तो देखा कि विशाल लटका हुआ है।आनन -फानन में उसे उसके पिता ने उतारा और रिम्स लेकर चले गए।जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में पुलिस को सुचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारण का पता नही चल पाया है।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त