
छपरा:- बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से एक किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कादीपुर गांव निवासी किसान प्रेम प्रकाश राय (57) अपने खेत में घान की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से करंट लगने से उनकी मौत हो गई। इस घटना को देखकर जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी पंकज राय का 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार जैसे ही प्रेम प्रकाश राय के शव के पास पहुंचा उसे भी करंट लग गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
More Stories
वैशाली में बस पलटने से एक की मौत, 12 घायल
कर्तव्यहीनता के आरोप में कटोरिया थानाध्यक्ष लाइन हुए हाजिर
तेजस्वी की घोषणा- कृषि कानून के खिलाफ 24 जनवरी से हफ्ते भर का आंदोलन करेगा महागठबंधन