
नई दिल्ली:- बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे से पूरी फिल्म तैयार करने वाले फिल्म मेकर्स के बारे में लोग कम ही जानते हैं। आज हम ऐसे ही फिल्ममेकर्स के बारे में बात करेंगें। सोशल मीडिया पर एक वायरल ट्रेंड के जरिए हंसल मेहता और अनुभव सिन्हा से मशहूर बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ने अपनी पहली पहली जॉब से लेकर पहली सैलरी की कहानी शेयर की है।
हाल ही में ट्विटर पर वायरल एक ट्रेंड के जरिए बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर्स ने फिल्मों में आने से पहले अपनी जिंदगी की कहानी बताई है।
फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने ट्विट करते हुए लिखा- ‘पहली सैलरी- 80 उम्र-18. अंकगणित की ट्यूशन क्लास 7 के छात्रों को… इंजीनियरिंग कॉलेज में स्मोकिंग के खर्चों के लिए’।
हंसल मेहता ने लिखा- ‘पहली सैलरी- 450 रुपए, उम्र-16, Intershoppe Kemp’s Corner में सेल्सपर्सन Fu की जींस और कैजुअल वीयर बेचने के लिए। मेरे जूनियर कॉलेज वॉर्डरोब के लिए’। वहीं इस ट्रेंड में कई और फिल्म मेकर्स भी शामिल हो रहे हैं और अपनी पहली जॉब और सैलरी के अनुभव शेयर कर रहे हैं।
More Stories
बूथ और स्थानीय पंचायत समिति को करें प्रशिक्षित, योग्य कार्यकर्ताओं को दे जिम्मेवारी:धर्मपाल सिंह
रांची की रोशनी – सोलर लैंप सेल में दिखा लोगों का उत्साह
झारखंड में कांग्रेस-झामुमो का अघोषित आपातकाल:दीपक प्रकाश