
देवघर:- झारखंड के देवघर जिले की पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम से पैसा भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे।
देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करौं, सारठ, मारगोमुंडा और पाथरौल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने और उसे चालू कराने के लिए लोगों से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ओटीपी मांग कर ठगी करते थे। इसके अलावा केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर भी ओटीपी नंबर एवं आधार कार्ड का नंबर पूछ कर ठगी करते थे। इसके अलावा फोन पे व पेटीएम मनी रिक्वेस्ट भेजकर ओटीपी प्राप्त कर रुपये ठगी कर लिया करते थे। वहीं गूगल पर विभिन्न प्रकार के वालेट एवं बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर का विज्ञापन देकर आम लोगों से सहयोग के नाम पर ठगी करते थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदुम कुमार मंडल (20वर्ष), जगत कुमार मंडल (21वर्ष), टिकल मंडल (19वर्ष) , विरेंद्र कुमार मंडल (19वर्ष) , उमेश मंडल (19वर्ष) , मिथिलेश कुमार रवानी (25वर्ष), चंदन कुमार यादव (25वर्ष) , बबलू कुमार (24वर्ष) , अरविंद दास (37वर्ष) , छोटेलाल दास (23वर्ष) , पप्पू कुमार दास (23वर्ष) , बसंत कुमार दास (19वर्ष) , मुन्ना सिंह (24वर्ष) , बबलू कुमार दास (19वर्ष) , अनिल दास (19वर्ष) , कपिलदेव दास (25वर्ष) , दिलीप दास (26वर्ष) और सुमन दास (25वर्ष) शामिल है।
इन गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 28 मोबाइल, 51 सिम, 11 पासबुक, 16 एटीएम , 3 मोटरसाईकिल 1 चेकबुक और 55 हजार रुपये नकद भी जब्त किये गये है। ज्ञातव्य हो कि पिछले डेढ़ महीने में देवघर जिले की पुलिस ने करीब डेढ़ सौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण