
कटिहार:- बिहार में 16 जनवरी से शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है। इसी बीच बुधवार को कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंडों में 31 जगहों पर शिविर लगाकर 1758 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। दरअसल, कटिहार के 2175 निबंधित स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में 31 जगहों पर शिविर लगाया गया था, जिसमें 1758 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन झा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 5 फरवरी को भी टीकाकरण किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, आजमनगर में 200 हेल्थ वर्कर के लक्ष्य के बदले 165 स्वास्थ्य कर्मियों को, फलका प्रखंड में 100 की तुलना में 20, प्राणपुर प्रखंड में 200 की तुलना में 90, बरारी प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में 200 की तुलना में 90, सदर अस्पताल में 200 की तुलना में 120, अमदाबाद प्रखंड में 200 के तुलना में 99,बलरामपुर प्रखंड में 200 की तुलना में 99, कदवा में 300 की तुलना में 210, मनसाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए शिविर में 121 के लक्ष्य की तुलना में 20, मनिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 80 के तुलना में 20, बारसोई में 300 की तुलना में 185 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया।
More Stories
अधिप्राप्ति का कार्य सभी पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद तथा मिललर को उपलब्ध
विधानसभा में तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला
सांसद विवेक ठाकुर ने डीएम से मिल की नवादा के विकास व बुनकरों के उत्थान की चर्चा