
काबुल:- अफगानिस्तान के उरुजगन प्रांत के दाहेरवुड जिले में सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में कम से कम 17 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, “सुरक्षाबलों के हुई झड़पों में तालिबान के डिप्टी कमांडर सहित सत्रह आतंकवादी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए है। इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट कर दिया गया है।” उरुजगन के पुलिस मुख्यालय के एक सूत्र ने बताया कि झड़पों में 17 सैनिक भी मारे गए थे और आठ अन्य घायल हुए है। मंत्रालय ने कहा, “ दाहेरवुड जिला सुरक्षाबलों के नियंत्रण में है और हम दुश्मन को हराने के लिए कड़ी टक्कर देंगे।” तालिबान की ओर से अभी तक झड़पों पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
More Stories
जैव सुरक्षित वातावरण में रहकर क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती: डु प्लेसिस
खेल प्रेमियों में शोक की लहर, आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉय टॉरेंस का निधन
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर स्वान बोले- भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है ये गेंदबाज