रांची:- 10 मार्च 2021 को द रांची प्रेस क्लब की बैठक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान मैनेजिंग कमिटी के 15 वें सदस्य के तौर पर शहरोज कमर जी का स्वागत किया गया। कोषाध्यक्ष जयशंकर ने एसी खराबी की बात रखी। आये हुए तीन कोटेशन के आधार पर 56 एसी के मेंटनेश जिसमें 47 एसी खराब हैं, उन्हें बनाने के लिए मिनिमम 1,62,400 रुपये का खर्च आ रहा। इसे बनाने पर सहमति बनी। 13 मार्च को प्रेस क्लब के पूर्व मैनेजिंग कमिटी सदस्य चंचल भट्टाचार्य को 3000 रुपये में कांफ्रेंस हॉल देने पर सहमति बनी।
एजीएम में हंगामे पर चार सदस्यो को नोटिस भेजा गया था। अनुशासन कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अनुशासन समिति को भेजे गए जवाब को सुशील सिंह मंटू, संजय रंजन ने सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर सार्वजनिक किया, जिससे क्लब की छवि धूमिल हुई है। अनुशासन समिति ने प्रथमदृष्टया इसे अनुशासनहीनता माना है। बताया गया कि कई बिंदुओं पर जांच जारी है। सचिव अखिलेश सिंह ने अनुशासन समिति को पंद्रह दिनों में जांच पूरी करने का प्रस्ताव दिया था। जिसपर असहमति रही। अनुशासन समिति की कार्रवाई से प्रियंका मिश्रा ने असहमति जताई। शहरोज कमर ने एजीएम के बाद मनोनीत किये जाने की बात कह उस समय की स्थिति से अवगत नहीं होने की बात कही। बैठक में जयशंकर, सुनील कुमार सिंह, रंगनाथ चैबे, जावेद अख्तर, जीएस ओझा, प्रभात कुमार सिंह , अमित दास, पिंटू दुबे, सुनील गुप्ता मौजूद थे।
More Stories
बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना संक्रमण, मिले रिकॉर्ड 4157 पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ी मनिकपुरी पनिका समाज के चैन दास का निधन,शोक
चार लड़कियां मानव तस्करों के चंगुल से बची