सुपौल:- बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने गुरुवार को भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने यहां बताया कि सीमा स्तम्भ 207/09 पर नेपाल के प्रभाग से सर पर सामान लेकर कुछ लोग भारतीय सीमा में प्रवेश करते नजर आए तो जवानों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अन्य लोग तो सामान छोड़कर भाग ग्ए लेकिन एक कारोबारी को पकड़ लिया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि जब सामानों की जांच हुई तो उसमें 1440 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान रानीगंज निवासी रोहित शर्मा के रूप में की गयी है। गिरफ्तार कारोबारी एबं बरामद शराब उत्पाद बिभाग को सौंप दिया गया है।
More Stories
सुशील मोदी का आरोप- लालू और वामपंथी बिहार को बनाना चाहते हैं उद्योगों की कब्रगाह
CM नीतीश ने गुरुद्वारा श्री नानक देव शीतल कुंड का किया दौरा, कहा- राजगीर अछ्वुत जगह
तेजस्वी ने धरना स्थल से पटना के जिलाधिकारी को लगाया फोन, वीडियो वायरल