बोकारो:- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक-3 अंतर्गत कालापत्थर में अपर नगर आयुक्त श्री शशिप्रकाश झा की अध्यक्षता में आज एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने ग्रामीणों के मध्य विभागीय निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया है, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों के मध्य प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीणों के बीच अंतर ग्रामीणों के समक्ष समझाया गया।
अपर नगर आयुक्त श्री शशिप्रकाश झा ने बताया कि चास नगर निगम क्षेत्र के प्लानिंग एरिया में सम्मिलित करते हुए 14 गांवों को जोड़ा गया, जिसमें काला पत्थर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक-3 के 640 फ्लैट स्वीकृत हैं, जिनका निर्माण कार्य जुडको लिमिटेड रांची की देखरेख में संवेदक श्री आर एस अग्रवाल के द्वारा किया जाना है।
कुछ ग्रामीणों के द्वारा योजना स्थल पर निर्माण कार्य में आपत्ति किया गया है। वे लोग उक्त जमीन की बंदोबस्ती-लगान अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत होने का दावा किया गया है, परंतु उस समय साक्ष्य के रूप में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया। इसपर अपर नगर आयुक्त श्री शशिप्रकाश झा ने उक्त सभी ग्रामीणों को दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु आगामी दिनांक 30 जनवरी 2021 को अपराह्न 12ः00 से 01ः00 बजे बैठक निर्धारित किया गया है। जो भी ग्रामीणों के पास दस्तावेज है वो उक्त तिथि को लेकर आ जाए, ताकि दस्तावेज का जांच कर निर्माण कार्य को शुरू की जा सके।
कार्यक्रम के दौरान अपार नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा के अलावे नगर विकास एवं आवास विभाग डीके द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि श्री आर.एन ओझा, हरेराम मिश्रा, पुपुनकी मुखिया शिव लाल केवट, जिला परिषद सदस्य अनिता देवी, कालापत्थर मुखिया श्री यशोदा देवी, नवाडीह मुखिया जीवन बाउरी सहित अन्य उपस्थित थे।
More Stories
ओमान में प्रोजेक्ट मैनेजर की मृत्यु के 21 महीने बाद आश्रित पत्नी को मिला 23.63लाख का चेक
आवास योजना का शत प्रतिशत जियो टैग का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
विकास को नयी दिशा देने वाला बजट-कांग्रेस