
रांची:- देवघर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारगोमुण्डा थाना , सोनारायठाड़ी थाना और मोहनपुर थाना क्षेत्र से 14 साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
जिले के पुलिस अधिक्षक अष्विनी कुमान सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल , 30 सिम , 21एटीएम कार्ड, 16 पासबुक ,10 चेकबुक जब्त किया है। साथ ही इनके पास से 52 हजार नकद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर बन बैंक ग्राहकों से लाखों की ठगी किया करता था।
More Stories
बूथ और स्थानीय पंचायत समिति को करें प्रशिक्षित, योग्य कार्यकर्ताओं को दे जिम्मेवारी:धर्मपाल सिंह
रांची की रोशनी – सोलर लैंप सेल में दिखा लोगों का उत्साह
झारखंड में कांग्रेस-झामुमो का अघोषित आपातकाल:दीपक प्रकाश