
लोहरदगा:- लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढते जा रहा है.सदर अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी कि लोहरदगा जिले में देर शाम 13 अतिरिक्त कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं । जिन 13 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है ,उनमें 65 वर्ष,45 वर्ष, 50वर्ष , 33 वर्ष , 52 वर्ष,10 वर्ष,34 वर्ष,08 वर्ष,के सभी पुरुष हैं । जबकि 5 महिलाओं में 52 वर्ष,40 वर्ष,50 वर्ष,30 वर्ष तथा35 वर्ष की महिलाएं है। वे असिम्प्टोमैटिक हैं ।उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। वे कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किये जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मामले 88 पहुंच गया है।लोगों मे दहशत का माहौल है ।
More Stories
माननीय सांसद संजय सेठ द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित दो लिफ्ट का उद्घाटन
सीता कुमारी हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप, बहन बोली हत्यारोपी को मिल गया बेल
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन,एक गिरफ्तार