
धनबाद:- कोरोनावायरस को हराकर आज 13 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज निरसा पॉलिटेक्निक से 8, पीएमसीएच कैथ लैब से 4 तथा टाटा अस्पताल जामाडोबा से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त