
गाजियाबाद:- उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट परिसर की छत गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी और 28 अन्य घायल हो गये।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज तड़के से हो रही तेज बारिश के कारण मुरादनगर में बंबामार्ग पर स्थित श्मशान घाट परिसर की छत और दीवार गिर गई हैं।
घटना के समय श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हो रही थी, इस कारण वहां एकत्र करीब 40 से अधिक लोग मलबे में दब गये। उन्होंने कहा कि घटना में 12 लोगों की मौत हो गयी है और 28 से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे से कई लोगों को निकाल लिया गया है। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर खेद प्रकट करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
More Stories
भारतीय बास्केटबॉल कप्तान का टीम में ”नेचुरलाइज्ड” खिलाड़ी शामिल करने के पक्ष में
वैक्सीनेशन केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप हो : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी ने वैक्सीनेशन को कोरोना पर अंतिम प्रहार बताया