नवादा:- नवादा में जहरीली शराब से 16 लोगों की हुई मौत के मामले में आज 10 प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक सायली धुरत ने जिलाधिकारी यशपाल मीना की उपस्थिति में सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अनुसंधान में 16 लोगों की मौत के कारण में शराब की बात सामने आई है। इस मामले में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें हिरासत में भेज दिया गया है।
सुश्री सायली ने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में नगर थानाध्यक्ष, उत्पाद अवर निरीक्षक और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। इसमें और भी दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 31 मार्च की घटना के बाद से अबतक 200 स्थानों पर छापेमारी की गई और 23 मामले दर्ज किए गए हैं। इस कार्रवाई में 1175 लीटर शराब और 130 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। 99 वाहन भी जब्त किये गए हैं।
More Stories
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में : तेजस्वी
बक्सर में नमामि गंगे ने निर्मल गंगा अभियान को ले शुरू किया पेन्टिंग अभियान
नाला निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत, एक अन्य घायल