
रांची:- कोविड-19 के शर्तों के उल्लंघन को लेकर ज़िला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। दुकानों-प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी सदर, रांची शशि नीलिमा डुंगडुंग ने जांच की। कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा कोकर क्षेत्र में विभिन्न 15 दुकानों की जांच की गई। जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकानों को नोटिस देते हुए सील कर दिया गया।
जांच के क्रम में 05 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया। जिसके बाद सभी 05 दुकानों-प्रतिष्ठानों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
उपायुक्त छवि रंजन के निदेशानुसार दुकानों-प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच जारी है। निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों-प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए अलग अलग टीम बनाई गई है जो हर दिन अलग अलग क्षेत्रों में जांच कर रही है।
जिन सील दुकानों को दिया गया है, उनमें शान – ए – रजा होटल, बरियातू, रांची, एस. आर. ड्राई फ्रूड बरियातू, रांची, अल्हाज पॉल्ट्री फॉर्म, बरियातू, रांची, मून बैटरी एवं टायर्स ,बरियातू, और अलनाज स्टोर, ,बरियातू, , रांची शामिल है।
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन मे 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के अवसर पर राजभवन के समक्ष विराट जमावड़ा – सीटू
प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री गिरावट की संभावना