
राँची:- कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन
की तरफ से लगातार सख्त आदेश जारी किये जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी चौक चौराहों पर भी एनाउंस कर लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लेकिन आज रांची वीमेंस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आईं छात्राओं के बीच शारीरिक दूरी और कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम का सरेआम उल्लघंन किया गया। एडमिशन के लिए लाइन में खड़ी छात्राओं के बीच शारीरिक दूरी का तनिक भी ध्यान नहीं रखा गया। इसके अलावा कई छात्राएं ऐसी भी थीं जिन्होंने मास्क तक नहीं लगा रखा था। कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्राओं के लिए लाइन में लगने के लिए गोल घेरा या भीड़ को नियंत्रित करने का कोई इंतजाम नहीं किया गया था। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के वक्त ऐसी लापरवाही छात्राओं के लिए भारी पड़ सकती है। कॉलेज में फॉर्म दे रहे एक कर्मचारी ने बताया कि कॉलेज का कैंपस बड़ा है। ऐसे में शारीरिक दूरी का पालन करवाने में हमें कोई दिक्कत नहीं थी। मगर हमें अंदाजा नहीं था कि कॉलेज में एक बार में इतने बच्चे एडमिशन के लिए पहुंच जायेंगे। प्रबंधन भी इस बात को लेकर गंभीर है।
More Stories
लाबुशेन के शतक और पेन के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया के 369
अप्रैल के अंत तक झारखंड में पंचायत चुनाव संभव, झारखंड सरकार ने शुरू की तैयारी
Corona Vaccine पर उड़ाई अफवाह तो खैर नहीं, आपदा अधिनियम के तहत होगी कड़ी कार्रवाई