
कोडरमा:- कोडरमा जिले के चंदवारा थाना स्थित डैम से आज एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है। दूसरी ओर लोग युवक द्वारा आत्महत्या करने की भी शंका जाहिर कर रहे हैं।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक की पहचान में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सुबह जब कुछ लोग डैम की ओर आए तो देखा कि डैम के किनारे पानी में युवक का शव पड़ा हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतक ने जींस और टी-शर्ट पहना था। शव के करीब पांच दिन पुराना होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
More Stories
बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान, सत्ता में बैठे हुए लोग उग्रवादियों के साथ साठ-गांठ बनाये हुए है
लखीसराय में ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
हथियार के साथ चार गिरफ्तार